Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
millions rupee with investment of 99 rs in this online business
Home Azab Gazab महज 99 रुपए खर्च कर ऐसे कमाएं लाखों रुपए!

महज 99 रुपए खर्च कर ऐसे कमाएं लाखों रुपए!

0
महज 99 रुपए खर्च कर ऐसे कमाएं लाखों रुपए!
millions rupee with investment of 99 rupees in this online business
millions rupee with investment of 99 rupees in this online business
millions rupee with investment of 99 rupees in this online business

नई दिल्ली। आजकल इंटरनेट कौन इस्तेमाल नहीं करता लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 99 रुपए खर्च कर आप इसी इंटरनेट सर्फिंग के जरिए लाखों कमा सकते हैं। जी हां! यह बिल्कुल सच है लेकिन इस बिजनेस के लिए आपका दिमाग थोड़ा सा तेज काम करना चाहिए और आपके पास आयडिया होने चाहिए। हालांकि ये कोई हार्डकोर बिजनेस नहीं है लेकिन इसके जरिए कई लोग सिर्फ सिर्फ 99 रुपए खर्च कर लाखों कमा चुके हैं।

क्या है डोमेन खरीदने का बिजनेस
इसे सिधी भाषा में वेबसाइट का नाम रजिस्टर्ड कराने से भी समझ सकते हैं। इंटरनेट जब से लोगों की पर्सनल लाइफ में दाखिल हो गया है हर तरह की लाखों वेबसाइट्स रोज बाजार में आ रही हैं। इन वेबसाइट्स को अपने लिए यूनीक नामों की आवश्यकता होती है। आजकल हर छोटा-बड़ा कारोबारी अपनी वेबसाइट बनवाना चाहता है। वेबसाइट बनवाने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता और सुविधाएं अच्छी मिल जाती है।

वेबसाइट के लिए डोमेन बुक करें
वेबसाइट बनवाने के लिए पहले डोमेन बुक करना होता है। बस यहीं से आपका बिजनेस शुरू होता है। कई लोग अंदाजा लगाकर या फिर मार्किट की गतिविधियों के अनुसार डोमेन बुक कराते हैं और फिर कई बड़ी कंपनियां आपसे वो डोमेन खरीदने के लिए मजबूर हो जाती हैं। डोमेन नेम एक तरह का ऐसा रजिस्ट्रेशन है, जिसके बाद दुनिया भर में आपके नाम की कोई और वेबसाइट नहीं बन सकती। डोमेन बुक कराने का कम से कम खर्च 99 रुपए आता है।

डोमेन बुक कराने के लिए है कई वेबसाइट
डोमेन बुक कराने के लिए आपको डोमेन अवेलेबल वेबसाइट पर जाना होगा। डोमेन बुक कराना बेहत ही आसान है। कई वेबसाइट्स जैस in।godaddy.com, bigrock.in, domain.com, registerdomainsindia.com पर जाकर आप अपना मनपसंद डोमेन ढूंढकर उसे अपने लिए बुक करा सकते हैं। आपको बस जो नाम आप चाहते हैं वो उपलब्ध है या नहीं ये सर्च करना होता है और जैसे ही आपको वो मिल जाता है बुकिंग करने के लिए बस आपको 99 रुपए से लेकर 599 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं। इस भुगतान पर टैक्स या अन्य चार्जेस के साथ 125 रुपए से 900 रुपए तक का खर्चा आ जाता है।

यह है दुनिया का सबसे महंगा डोमेन
दुनिया का सबसे महंगा डोमेन नेम एक पोर्न साइट का है। gay.xxx नाम का ये डोमेन करीब 500,000 डॉलर में बेचा गया है। gay.xxx को लॉस एंजिल्स की एक गे फिल्म कंपनी के संचालक कॉर्बिन फिशर ने खरीदा है। इससे पहले सबसे महंगे डोमेन नेम का खिताब सेक्‍स।कॉम के नाम दर्ज था जो 13 मिलियन डॉलर में बेचा गया था। हालांकि भारत में इस तरह के डोमेन नेम पर प्रतिबंध लगा हुआ है।