नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच लाखों लोगों ने अपने पुराने नोट बदले। इसके लिए उन्हें बैंकों के बाहर घंटों लाइनों में खड़े रहना पड़ा।
दिल्ली में गुरुवार को विभिन्न बैंकों की शाखाओं के खुलने से पहले ही लोग बाहर ही लंबी कतार लगाकर खड़े हो गए। बैंक खुलने पर उन्होंने सरकार द्वारा बंद किए गए 500 व 1000 रुपए के नोट बदलने की कवायद शुरू की।
दोपहर बाद कई स्थानों पर बैंकों में नकदी खत्म होने की सूचना मिलने पर निराश होकर उन्होंने नजदीकी बैंक शाखाओं का रुख किया। बैंकों के बाहर खड़े इन लोगों में एक तो वैसे लोग थे जो अपने बैंक खाते में पुराने नोट जमा करने आए थे।
दूसरे वे जो अपने खाते से 10 हजार रुपए तक निकालने आए थे। अधिक संख्या ऐसे लोगों की थी जिनका बैंक खाता उस शाखा में नहीं था लेकिन वह पुराने नोटों को बदलना चाहते थे।
इसके लिए बैंक ने उनसे एक फॉर्म भरवाया और पहचानपत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड की फोटोकापी संलग्न करवाई।
दिल्ली में नोट बदलने वालों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए बैंकों की सुरक्षा के लिए अर्धसैन्य बलों और दिल्ली पुलिस के 3400 जवानों को तैनात किया गया था। कई जगहों पर पर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बच्चों के साथ घंटों कतार में खडे़ होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया।
कई बैंकों का कहना था कि उनके पास आई नए नोटों की खेप बहुत जल्दी खत्म हो गई। नई दिल्ली स्थित स्टेट बैंक आॅफ मैसूर की औद्योगिक वित्त शाखा के एजीएम रमेश ने बताया कि उनकी शाखा सिर्फ औद्योगिक फर्मों के लिए काम करती है लेकिन आरबीआई के निर्देश पर आज इसे सामान्य जनता के लिए खोला गया।
उन्होंने बताया कि बैंक स्टाफ आज दोपहर का भोजन किए बिना लगातार काम में लगे रहे। बैंक में नकदी खत्म होने के बाद ही स्टाफ ने 4:45 बजे के बाद पब्लिक डीलिंग बंद की। बैंक अधिकारी के अनुसार इस दौरान अनुमानत: 10 लाख रुपए की नकदी बदली गई।
भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी शाखाओं को शाम सात बजे तक पब्लिक डीलिंग के लिए खुला रखने की घोषणा की है। हालांकि बैंक की कुछ शाखाएं छह बजे के आसपास नकदी खत्म होने के कारण बंद कर दी गईं।
आईसीआईसीआई बैंक ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को शाम 8 बजे तक बैंक खुले रखने की घोषणा की है। कई लोगों को पुराने नोट बदलने के लिए कार्यालय से छुट्टी लेनी पड़ी तो कुछ ने घर से ही कार्यालय का कार्य किया।
ऐसे लोगों का कहना था कि खुले पैसे के नाम पर उनके पास कुछ ही रूपये मौजूद हैं जिन्हे खर्च करने में उन्हें डर लग रहा है। रेल भवन स्थित स्टेट बैंक की शाखा पर पुराने नोट बदलवाने पहुंची एक महिला ने कहा कि उनकी बेटी की शादी है और यहां इतनी लंबी लाइन लगी है।
बैंक के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी उन्हें भीतर ही नहीं जाने दे रहा। शादी वाले घर में पूरा दिन लाइन में लगे रहे तो खरीददारी कब करेंगे। कुछ लोगों को यह भी कहना था कि केवल चार हजार रुपए तक पुराने नोट बदलने की अनुमति सही नहीं। यह राशि महंगाई के लिहाज से काफी कम है।
शुक्रवार से एटीएम भी शुरू हो जाएंगे जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। इसके बाद शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के बावजूद आरबीआई के आदेशानुसार बैंक खुलेंगे और इन दो दिनों में भी नोट बदलने का काम किया जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार की आधी रात से पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की थी। ग्राहकों की भारी भीड़ की आशंका के मद्देनजर बैंक इस शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे। इसके अलावा बैंकों ने बैंकिंग घंटे बढ़ाने, एटीएम शुल्क समाप्त करने जैसे कदम भी उठाए हैं।
https://www.sabguru.com/gold-buyers-beware-governments-watch-says-arun-jaitley/
https://www.sabguru.com/youth-dies-heart-attack-knew-currency-notes-rs-500-rs-1000-banned/
नोट बंद होने से पिता की सदमे से मौत, बेटी की शादी के लिए रखे थे पैसे