Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
mine bribery scam : IAS Ashok Singhvi suspension extended by govt
Home Headlines घूसकांड के मामले में आईएएस अशोक सिंघवी की निलंबन अवधि बढ़ाई

घूसकांड के मामले में आईएएस अशोक सिंघवी की निलंबन अवधि बढ़ाई

0
घूसकांड के मामले में आईएएस अशोक सिंघवी की निलंबन अवधि बढ़ाई
mine bribery scam : IAS Ashok Singhvi suspension extended by govt
mine bribery scam : IAS Ashok Singhvi suspension extended by govt
mine bribery scam : IAS Ashok Singhvi suspension extended by govt

जयपुर। खान घूसकांड के मामले में करीब सात महीने तक जेल में रहे आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी की निलंबन अवधि अप्रेल 2017 तक बढ़ा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि अशोक सिंघवी को खान महा घूसकांड मामले में पिछले वर्ष 16 सितंबर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सरकार ने सिंघवी को निलंबित कर दिया था।

करीब सात महीने जेल में रहने के बाद अप्रेल में सिंघवी को जमानत मिली थी लेकिन सरकार ने उनका निलंबन बरकरार रखते हुए निलंबन की अवधि 13 दिसंबर 2016 तक के लिए बढ़ा दी थी।

इसी हफ्ते सिंघवी के निलंबन पर विचार के लिए मुख्य सचिव ओपी मीणा की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई थी।

बैठक के बाद कमेटी ने अपनी टिप्पणी समेत फाइल मुख्यमंत्री को विचारार्थ भेजी थी मुख्यमंत्री ने निलंबन अवधि 13 अप्रेल 2017 तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।