भीण्डर क्षेत्र में हुई थी निजी बस संचालकों में हुई थी मारपीट व जानलेवा हमले की वारदात
सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर जिले के भीण्डर में निजी बस संचालकों की प्रतिस्पद्र्धा का विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे के साथ मारपीट की तो दूसरे ने बदले में पहले पक्ष की मिनी बस जला दी। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
सूत्रों के अनुसार मिनी बस कंडक्टर सुरेन्द्र सिंह निवासी हिंता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था कि उसके चालक शंकर सिंह निवासी प्रतापनगर के साथ आरोपित काकडिय़ों का खेड़ा निवासी भगवत सिंह, उसके पुत्र रामसिंह, महिपाल सिंह आदि ने लटï्ठ से जानलेवा हमला किया।
इसके दो दिन बाद बुधवार रात करीब ढाई बजे गुलाब कॉलोनी में भगवत सिंह के घर के बाहर खड़ी मिनी बस में आग लग गई। इस घटना के बाद बताया जा रहा है कि यह आगजनी मारपीट का बदला लेने के लिए की गई। घटना के दौरान मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। देखते ही देखते पूरी बस आग की भेंट चढ़ गई।
बताया गया है कि दोनों की मिनी बसें आगे-पीछे चलती थी। सवारियों को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। पुलिस ने आगजनी करने वाले आरोपियों को पकडऩे के लिए जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।