Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टीवी शो होस्ट मिनी माथुर छोटे पर्दे पर करेंगी वापसी – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood टीवी शो होस्ट मिनी माथुर छोटे पर्दे पर करेंगी वापसी

टीवी शो होस्ट मिनी माथुर छोटे पर्दे पर करेंगी वापसी

0
टीवी शो होस्ट मिनी माथुर छोटे पर्दे पर करेंगी वापसी
Mini Mathur returns as a show host with daughter in tow
Mini Mathur returns as a show host with daughter in tow
Mini Mathur returns as a show host with daughter in tow

मुंबई। एक्स वीजे और मशहूर टीवी शो होस्ट मिनी माथुर को 2012 में इंडियन आइडल के सीजन 6 में होस्ट के रूप में आपने आखिरी देखा होगा। इतने लंबे समय के बाद मिनी वापस से टीवी की क्रीन पर लौट रही हैं।

जी हां! ये खूबसूरत टीवी होस्ट एक नहीं बल्कि दो-दो टीवी शोज के साथ वापसी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि मिनी एक फूड सीरीज (कूकरी शो) को होस्ट करेंगी जिसका नाम ‘द मिनी ट्रक’ रखा गया है।

इस शो में मिनी के सेलिब्रिटी दोस्त एक वैन में अपनी पसंद के व्यंजन पकाते हुए नजर आएंगे। वहीं दूसरे शो की बात करें तो मिनी इस शो के लिए काफी उत्साहित हैं।

ये शो दरअसल उनकी यूरोप की यात्रा पर आधारित होगा। इस यात्रा में जहां मिनी अपनी बेटी सान्या के साथ यूरोप में घूमती-फिरती नजर आएंगी।