सिरोही। सारणेश्वर के निकट फोरलेन पर सोमवार सवेरे हुए हादसे में ट्रोलर चालक की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रोलर की केबिन को तोड़कर मिनी ट्रक का अगला हिस्सा वहां जा घुसा।
कोतवाली पुलिस के अनुसार इस संबंध में जोधपुर के रवार ढाणी निवासी भोपाराम पुत्र बाबूलाल विश्नोई ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह जोधपुर से अहमदाबाद जा रहा था। उसके आगे जोधुपर के डांगियावास निवासी श्रवणकुमार अपना ट्रोला लेकर जा रहा था। सारणेश्वर के निकट सामने से तेज गति से टाटा 909 लेकर आ में सब्जी लेकर आ रहे चालक खेड़ब्रह्मा निवासी ओमप्रकाश पुत्र जोराराम प्रजापत ने गलत साइड में आते हुए श्रवणकुमार के ट्रोले को टक्कर मार दी। इससे श्रवण की मौत हो गई।
लूटने लगे सब्जियां
टाटा 909 में सब्जियां भरी हुई थी। दुर्घटना के बाद यह सब्जियां सड़क पर बिखर गई। मानवता हीन लोग दुर्घटना में पीडि़तों को चिकित्सालय पहुंचाने की बजाय सड़क पर बिखरी सब्जियां लूटने में व्यस्त नजर आए। आलम यह रहा कि सब्जियां लेने के चक्कर में श्रवण के शव को भी इधर से उधर करते रहे।