सिरोही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, ईएसआई एवं संसदीय मामलात मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि अधिकारी सजग रहकर लम्बित प्रकरणों तत्काल निस्तारण करें। उसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वे सोमवार को जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के सभागार में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने आगामी ग्र्रीष्म ऋतु को देखते हुए जलदाय, जल ससंाधन, विद्युत, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन, पंचायतीराज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी कार्य योजना बनाकर यह सुनिश्चित करें कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान आम जन को परेशानी नहीं रहें। बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि बजट घोषणााओं की अक्षरश: पालना सुनिश्चित की जाए।
रिसर्जेन्ट राजस्थान अन्तर्गत भूमि आवंटन के बकाया प्रस्तावों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। भामाशाह सिडिंग कार्य में जिले की कमजोर स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 50 प्रतिशत के नीचे वाले क्षेत्रों को केन्द्र बिन्दु बनाकर विशेष प्रयास करें।
बैठक में रोजगार मेलों के आयोजन पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि मेलों के आयोजन से पूर्व समस्त सरपंच, नगरपालिका अध्यक्ष, प्रधान, जिला प्रमुख एवं विधायकों को आमंत्रित किया जाए। विद्युत विभाग की प्रगति पर चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री ने डिमांड नोट जमा वाले समस्त आवेदनों के कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए, जो प्रकरण लम्बित है, उनका मौके पर निस्तारण कर कनेक्शन करें। 132 के.वी. सोरडा व अनादरा से आबूपर्वत 33 के.वी. लाईन की क्रियान्विति में आ रही समस्या को दूर कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। ढीले तार खीचने, खराब विद्युत खम्बे बदलने एवं टासफार्मर बदलने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देेश दिए कि वे सूखे टयूबवेल एवं कुओं के रिप्लेशमेन्ट प्रस्ताव भेजे ताकि नये लग सके। जलदाय एवं चिकित्सा अधिकारियेां को निर्देश दिए कि जिले में एक भी दूषित पानी का प्रकरण न हो यह सुनिश्चित किया जाए। विकास अधिकारियों एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र का भ्रमण् कर पानी के टेंकरों की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान कर तुरन्त टेंकर चालू करवाएं। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना की प्रगति लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्य योजना में लिए गए सभी कार्य स्वीकृत कर उन्हें निर्धारित अवधि तक पूर्ण करें। सीएसआर अन्तर्गत की गई घोषणाओं में प्राप्ति हेतु संबंधितों से सम्पर्क किया जाए।
जिला प्रमुख श्रीमती पायल परसरामपुरिया ने टीएडी प्रस्तावों पर चर्चा कर समय पर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। आबू-पिंडवाडा विधायक समाराम गरासिया एवं रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मीणा ने जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति एवं आगामी समय में किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराते हुए आश्वस्त किया कि आम जन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस. नागा ने बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में लुम्बाराम चौधरी, नगरपरिषद सभापति ताराराम माली, आबूपर्वत सुरेश थिंगर, आबूरोड के अध्यक्ष सुरेश सिन्दल, पिंडवाडा की खुशबू राजपुरोहित एवं पंचायत समिति के प्रधान उपस्थित थे।
-ज्ञापनों पर कार्रवाई करें और जवाब भी देवें
प्रभारी मंत्री राठौड़ ने सुगम पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की जानकारी लेकर उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर का प्रकरण हो, उसका निस्तारण किया जाना आवश्यक है। इसके लिए पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर पालिकाओं की बैठकों में आवश्यक प्रस्ताव लिये जाएं। आम जनता द्वारा ज्ञापनों का तत्काल निस्तारण करें एवं उन्हें अवगत भी करावें।