सिरोही। जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने गुरुवार को नन्दगांव स्थित गौशाला का निरीक्षण करते हुए कहा कि पूरे उदार भाव से इन बेजुबान जानवरों की मदद करेंगे। उन्होंने प्रबंधन से हर जरूरत की चर्चा कर पूरी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
प्रभारी मंत्री राठौड़ ने गौशाला प्रबंधक सुमन गिरि से अतिवृष्टि से हुए नुकसान एवं राहत के लिए जरूरतों की पूरी जानकारी ली। प्रबंधक गिरि ने बताया कि सड़क टूट गई है जिससे चारा नहीं ला पा रहे हैं हालांकि अभी सुखे चारे की कोई दिक्कत नहीं है। कम से कम चार.पांच दिन तक कोई समस्या नहीं आएगी।
पशु चिकित्सक उपचार में लगे हुए हैं और इलाज अच्छे से चल रहा है। बिजली एवं मोबाइल नेटवर्क नहीं होने संवाद नहीं पा रहा है। अन्य सब व्यवस्थाएं सामान्य है। मंत्री ने पूरी स्थिति से रूबरू होने के पश्चात् कहा कि प्राकृतिक आपदा में सरकार आपके साथ है और पूरी राहत पहुंचाई जाएगी। हर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने पशुपालन विभाग को गायों के इलाज के लिए पूरी मोबाइल मेडिकल यूनिट लगाने के निर्देश दिए। इलाज कर रहे चिकित्सकों से दवा आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धूप निकलने के साथ गायों के बीमार होने की आशंका ज्यादा रहती है।
इसलिए सभी गायें ठीक होने तक एक डाॅक्टर की नियमित ड्यूटी लगाएं। मंत्री ने कहा कि गायें कई दिनों से ठीक ढंग से चर नहीं पाई है जिससे कमजोर हो गई है। इसलिए इन्हें पौष्टिक आहार की ज्यादा जरूरत है। राजफेड एवं भामाशाह के सहयोग से तुरंत पौष्टिक चुरीए गुड़ आदि की व्यवस्था कराएं।
मंत्री राठौड़ ने जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशाराम डूडी को ग्राम पंचायत के माध्यम से मनरेगा के तहत ग्रेवल सड़क के प्रस्ताव लेकर तुरन्त रास्ते दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को शुक्रवार सुबह तक हर हालत में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विभाग के सहायक अभियंता ने आज शाम तक ही बिजली सुचारू करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को पूरे उदार मन से सर्वे कराकर टूटी हुई संरचनाओं को सौ फीसदी क्षतिग्रस्त मानते हुए आपदा राहत के तहत सहायता राशि देने के निर्देश दिए।
इस दौरान गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासीए रेवदर विधायक जगसीराम कोलीए आबू.पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासियाए लुम्बाराम चैधरीए हेमन्त पुरोहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रभारी मंत्री के साथ मौजूद थे।