सबगुरु न्यूज-सिरोही। गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने गुरुवार दोपहर बाद बरसात के बीच पाड़ीव पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया।
उन्होंने प्रभावित लोगों की समस्या सुनी एवं पूरी राहत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उनहोंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय सरकार एवं प्रशासन आपके साथ है। मंत्री ने विकास अधिकारी आवड़दान चारण व तहसीलदार वीरभद्रसिंह से बस्ती से पानी निकालने के लिए किए जा रहे कार्य की जानकारी लेते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान लुम्बाराम चैधरी भी उनके साथ थे।
इधर, जालोर सांसद के भी मंडार होते हुए रेवदर के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में हालातों का जायजा लेने की जानकारी मिली है। वहीं जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने रेवदर तहसील के सबसे ज्यादा अतिवृष्टि प्रभावित गांव रोहुआ, धवली, दौलपुरा, पीथापुरा, रायपुर आदि गांवों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान को देखा तथा राहत सामग्री भी वितरीत करवाई।