Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Minister of State for Women and Child Development Anita Bhdel 44th birthday celebration
Home Rajasthan Ajmer महिला बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कुछ यूं मनाया बर्थडे

महिला बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कुछ यूं मनाया बर्थडे

0
महिला बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कुछ यूं मनाया बर्थडे
Minister of State for Women and Child Development Anita Bhdel
Minister of State for Women and Child Development Anita Bhdel
Minister of State for Women and Child Development Anita Bhdel

अजमेर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल के 44वें बर्थडे पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों की झडी लगा दी। विधानसभा क्षेत्र के तीन मंडलों में आयोजित कार्यक्रमों में खुद भदेल ने शिरकत की।

भदेल के बर्थडे के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, उपमहापौर सम्पत सांखला, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, समाजसेवी कंवल प्रकाश और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

आर्यमण्डल के मण्डल अध्यक्ष मुकेश खींची ने बताया कि आर्य मंडल सुबह मलूसर बावड़ी पहाड़गंज पर श्रमदान किया गया। अनिता भदेल ने खुद फावड़ा चलाकर और तगारी उठाकर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य का शुभारंभ किया। भदेल के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों और आमजन ने इस पुनीत काम में हाथ बंटाया।

jnap.jpg

इस अवसर पर भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा चलाया जा रहा जल स्वावलम्बन अभियान राजस्थान ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में जलक्रांति के अग्रदूत के रूप में जाना जा रहा है। राजस्थान की जनता ने अपने दम पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को सफल बनाकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा दिया है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में जल सहेजने की परम्परा कोे आगे बढ़ाते हुए शहर और गांवोें के पुराने जल स्रोतों को संवारने के लिए लोग स्वतः आगे आएंगे तो इससे प्रदेश में जल संकट दूर होगा और प्रदेश को जल स्वावलम्बी बनाने के सरकार के प्रयास सफल होंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि हम खेतों को हरा-भरा बनाना चाहते हैं और हर गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना चाहते हैं। इसके लिए हमारा प्रयास है कि बरसात की एक-एक बूंद राजस्थान की धरती में समाए और यहां के लोगों की प्यास बुझाने के काम आए।

इस अवसर पर विधायक द्वारा 3 करो़ड़ की लागत से पानी की टंकी व सिन्धुवाड़ी कॉलोनी में 15 लाख की लागत से सड़क बनवाए जाने की घोषणा की।

janamkhd.jpg

आदर्श मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा ने बताया कि सेटेलाईट हॉस्पिटल आदर्श नगर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 101 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से बच्चों को किट का भी वितरण किया गया कार्यक्रम के समापन अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की।

झलकारी बाई मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणीपुरा में कम्प्यूटर लेब का नवीनीकरण व लोकार्पण अवसर पर संस्था ‘पहल जन सेवा संस्थान’ के अध्यक्ष नितिश आत्रेय की ओर से कम्प्यूटर लेब की टेबल, कुर्सी इत्यादि सामान विद्यालय में भेंट किया गया।

भदेल ने स्कूल की चारदीवारी पर होने वाला खर्च विधायक कोष से देने की घोषाण की। वार्ड नम्बर 44 में स्थानीय पार्षद संतोष मौर्य व पहल जन सेवा संस्थान की ओर से 51 पौधे मय ट्रीगार्ड चन्द्रा स्टोर के सामने रोपे गए।

dayan.jpgदयानन्द बाल सदन केसरगंज में विद्यार्थियों को ‘पहल जन सेवा संस्थान’ के सहयोग से स्टेशनरी किट वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद रासासिंह रावत, सदन अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार आर्य व सदन प्रशासन द्वारा भदेल के दीर्घायु होने के मंत्र पढ़े गए तथा उन्हें स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया। यहां विधायक भदेल ने अपने फंड से 10 लाख रूपए के विकास कार्यो की घोषणा की।