

Ministerial meeting will be held in the Security Council on North Korea issue
संयुक्त राष्ट्र | संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उत्तर कोरिया से अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ते खतरे और चुनौतियों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित करेगी। जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के मौजूद होने की भी उम्मीद है।
जापान ने एक नोट जारी किया है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य देश परमाणु और मिसाइल विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ सामूहिक विनाश के हथियारों को नष्ट करने पर भी चर्चा कर सकते हैं। सदस्यों से उत्तर कोरिया पर ज्यादा से ज्यादा दबाव बनाने के तरीकों पर विचार करने के लिए भी कहा गया है, जिसमें अतिरिक्त प्रतिबंध लगाया जाना भी शामिल है।