Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भूकंप से धरती कांपते ही कक्षा बाहर आ गए परीक्षार्थी, जनहानि नहीं - Sabguru News
Home India City News भूकंप से धरती कांपते ही कक्षा बाहर आ गए परीक्षार्थी, जनहानि नहीं

भूकंप से धरती कांपते ही कक्षा बाहर आ गए परीक्षार्थी, जनहानि नहीं

0
भूकंप से धरती कांपते ही कक्षा बाहर आ गए परीक्षार्थी, जनहानि नहीं
पाली में भूकंप का कंपन महसूस होने के बाद मैदान की तरफ भागते स्कूली बच्चे।
magnitude Earthquake hits Pali city in Rajasthan!
पाली में भूकंप का कंपन महसूस होने के बाद मैदान की तरफ भागते स्कूली बच्चे।

जयपुर/पाली/सिरोही/जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 7 मिनट पर भूकम्प के झटकों से धरती धूज गई। इससे जोधपुर और पाली सहित आसपास के इलाकों के लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आए तथा बचाव का प्रयास किया। यहां पर डेढ़ माह पहले भी ऐसे ही झटके महसूस किए गए थे।

संभाग के जोधपुर व पाली जिले में शुक्रवार सुबह भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। पाली और रोहट क्षेत्र में सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर झटके महसूस हुए। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और वे अचानक आए इस भूकंप के बाद घरों से बाहर आ गए। सड़क पर चलने वालों ने अपने वाहन यथा स्थान रोक दिए। कई परीक्षार्थी अपनी परीक्षा छोडकऱ बाहर आ गए। कहीं से भी जनहानि की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9.7 बजे अचानक धरती के हिलने का अहसास हुआ तो लोगों को लगा कि भूकंप आया है। इसके चलते दहशत के लोग घरों और दुकानों से बाहर आ गए और जो रास्ते में चल रहे थे वो उसी स्थान पर रूक गए। कई स्कूलों में सुबह परीक्षा चल रही थी। वहां परीक्षार्थी डर के मारे परीक्षा छोडकऱ बाहर आ गए। बाद में स्थिति सामान्य होने पर वे वापस परीक्षा देने अंदर गए।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप मापी रैक्टर पर भूकंप की तीव्रता 3.6 नापी गई है। पाली शहर से शुरू हुए भूकंप के झटके निकटवर्ती रोहिट कस्बे तक महसूस किए गए। भूकंप से किसी प्रकार की जान माल की हानि की कोई जानकारी नहीं मिली है। पाली के सीमावर्ती सिरोही जिले के शिवगंज में भी मंपन महसूस किए गए।

जोधपुर के कई इलाकों में भूकंप का झटका लगते ही लोग घबरा गए। भूकंप से भयभीत लोग घरों से बाहर भागने लगे लेकिन थोड़े ही देर में भूकंप के झटके थम गए, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। पीपाड़ शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।