Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नाबालिग का अपहरण कर रेप करने का आरोपी अरेस्ट – Sabguru News
Home Breaking नाबालिग का अपहरण कर रेप करने का आरोपी अरेस्ट

नाबालिग का अपहरण कर रेप करने का आरोपी अरेस्ट

0
नाबालिग का अपहरण कर रेप करने का आरोपी अरेस्ट
minor girl Allegedly abducted and raped in siker
minor girl Allegedly abducted and raped in siker
minor girl Allegedly abducted and raped in siker

सीकर। सीकर जिला पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार सहित अन्य वारदातों में वांछित चल रहे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि जिले के थोई पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर फरार अपराधी केदारमल गुर्जर पुत्र हणमान गुर्जर निवासी ढ़ाणी मोती मौजी वाली तन झाड़ली को मुखबिर की सूचना पर बुधवार को घेराबंदी कर कांवट के निकट भादवाड़ी के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को 2 मई को झाड़ली ग्राम से ही एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार कर उसे घर के पास पटक कर फरार हो जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से आरंभिक पूछताछ में अक्टूबर 2015 को अपने साथियों के साथ थोई बस स्टेण्ड पर ग्यारसीलाल कुमावत पर जानलेवा हमला करने, जिला जयपुर के पुलिस थाना सामोद में एक पेट्रोल पम्प से हथियारों की नौक पर 2 लाख 80 हजार रुपए की लूट करने की वारदातें करने की बात सामने आई है।

उन्होंने कहा कि लम्बे समय से फरारी के बाद गिरफ्तार आरोपी से गंभीरता से की जा रही पूछताछ में अन्य मामले भी सामने आने की संभावना है।