भरतपुर। पिछले दिन 8 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले का राज खोलने के साथ ही सेवर पुलिस ने एक व्यक्ति को पकडकर पूछताछ शुरू की है।
पुलिस ने बताया थाना सेवर थाना क्षेत्र के गांव बमनपुरा के ओवरब्रिज (एनएच 11) के नीचे नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या के आरेाप में पुलिस ने राजन निवासी बुराबई थाना चिकसाना को विभिन्न धाराओं के तहत पकड़ा गया है।
एसपी राहुल प्रकाश ने पुलिस टीम को बड़े प्रयास के बाद जानकारी मिली कि मृतका बालिका के पिता की चाय, बीडी-सिगरेट की दुकान पर अधिकतर टैम्पो चालक आते जाते थे ।
अतिरिक्त अधीक्षक भवानीशंकर मीना ने वहां आने जाने टैम्पो चालको से गहनता से पूछताछ करने निर्देश दिये। पूछताछ में तथ्य सामने आया कि राजन भी इसकी दुकान पर अक्सर आता जाता था तथा लडकी और उसके भाई बहनो को चाकलेट बिस्कुट व कभी कभी 10-5 रूपये भी देता था।
राजन की पुलिस टीम द्वारा चिकसाना, हलैना, नदबई, कुम्हेर, डीग, डहरामोड, शहर भरतपुर में तलाश की गई तो राजन के हंतरा गांव में अपनी लडकी के यहां होने की सूचना मिली ।
राजन को जिसपर उसे रविवार को सेवर थाना लाकर पूछताछ की गई। राजन ने पूछताछ में खुलासा किया कि 6-7 सितम्बर को उच्चैन तिराहा पर अपनी मां के पास वाली चारपाई पर सो रही लड़की को उठाकर टैम्पो में डाल बमनपुरा ओवरब्रिज के नीचे ले जाकर दुष्कर्म कर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि राजन ने वर्ष 2003 में थाना चिकसाना क्षेत्र में भी एक नाबालिग लडकी को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। जिस पर उसके खिलाफ थाना चिकसाना में मामला दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार किया गया तथा अदालत ने उसे दोषी मानते आजीवन कारावास की सजा सुनाई ।
पुलिस ने बताया राजन को 4 अगस्त 2013 तक केन्द्रीय कारागृह भरतपुर तथा इसके बाद खुला बंदी शिविर मंडौर जिला जोधपुर भेजा गया। 25 जुलाई 2014 को पुन: खुला बंदी शिविर भरतपुर लाया गया।
इसी वर्ष 19 जनवरी 2015 को सजा पूरी कर रिहा किया गया था। भरतपुर कारागृह कें खुला बंदी गृह में रहने के दौरान वहॉ रह रहे अन्य बंदियो के परिवार के बच्चो के साथ अश्लील हरकते करने की बात सामने आई है।