Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
minor rape victim killed in Allahabad
Home UP Allahabad इलाहाबाद में पुलिसिया लापरवाही में दुष्कर्म पीड़ित बालिका की हत्या, बवाल

इलाहाबाद में पुलिसिया लापरवाही में दुष्कर्म पीड़ित बालिका की हत्या, बवाल

0
इलाहाबाद में पुलिसिया लापरवाही में दुष्कर्म पीड़ित बालिका की हत्या, बवाल
minor rape victim killed in Allahabad
minor rape victim killed in Allahabad
minor rape victim killed in Allahabad

इलाहाबाद। जिले के मऊआइमा थानान्तर्गत शिकरिहा छाता गांव में मंगलवार की रात एक बालिका की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारे बालिका के शव को गांव के बाहर फेककर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि हत्या की वजह दुष्कर्म का साक्ष्य मिटाने के लिए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं उसकी मां की भी जान से मारने की कोशिश की गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगाम शुरू कर दिया। सनसनी खेजवारदात की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के शिकरिहा छाता गांव की सात वर्षीय बबिता की मंगलवार की रात कुछ लोग पहुंचे और जबरन बच्ची को उठा ले गए और विरोध करने पर उसकी मां पर भी हमला किया। अपराधी बच्ची को घर से लगभग पाच सौ मीटर दूर ले गए और उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गए। उधर उसकी मां ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रात में मऊआइमा थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दिया। खबर मिलते ही सीओ सोरांव भी मौके पर पहुंचे।

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि मृतका की मां ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ बच्ची से दुष्कर्म का मामला दो दिन पूर्व मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया था। लेकिन पुलिस दबाव के चलते मामले को निपटाने में जुट गई।

पुलिस का संरक्षण पाते ही अपराधी मनबढ़ हो गए और मंगलवार की रात बालिका के घर पहुंचे और उसे जबरन उठा लिया और विरोध करने पर उसकी मां को भी घायल कर दिया। घटना को लेकर पूरे गांव के आक्रोश फैल गया और पुलिसिया लापरवाही के चलते वहां हंगामा शुरू कर दिया।

खबर यह है कि बवाल की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कई थानों की पुलिस बल एवं पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई थी।