Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मैराज खान ने आईएसएसएफ विश्व कप के स्कीट स्पर्धा में जीता रजत - Sabguru News
Home Headlines मैराज खान ने आईएसएसएफ विश्व कप के स्कीट स्पर्धा में जीता रजत

मैराज खान ने आईएसएसएफ विश्व कप के स्कीट स्पर्धा में जीता रजत

0
मैराज खान ने आईएसएसएफ विश्व कप के स्कीट स्पर्धा में जीता रजत
Mirage Khan secures india's first world cup skeet medal
Mirage Khan secures india's first world cup skeet medal
Mirage Khan secures india’s first world cup skeet medal

रियो डी जनेरियो। भारत के निशानेबाज मैराज अहमद खान ने इतिहास रचते हुए अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के स्कीट स्पर्धा में रजत पदक जीता।

स्वीडन के मार्क स्वेनसन ने मैराज को फाइनल में पराजित किया। 40 वर्षीय भारतीय शूटर ने स्वर्ण पदक के मैच में 14 अंक बनाए और शूट ऑफ में 1 अंक बनाने की वजह से उन्हें रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।

मैराज ने क्वालीफाइंग दौर में 122 अंक बनाए थे और छह शूटर्स के सेमीफाइनल राउंड में उन्होंने 16 में से 15 अंक हासिल किए थे। इटली के तमारो केसेंड्रो ने कांस्य पदक जीता।

इससे पहले मैराज का अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 की कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में टीम स्वर्ण पदक जीतना था। 26 बार विश्व कप में हिस्सा लेने के बाद वे पहली बार रजत पदक जीत पाए।

वे स्कीट इवेंट में ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने थे, जब उन्होंने पिछले वर्ष सितंबर में आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में छठे स्थान पर रहते हुए रियो की पात्रता हासिल की थी।