Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘मिर्जियां’ का दूसरा ट्रेलर दिल्ली में लॉन्च – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘मिर्जियां’ का दूसरा ट्रेलर दिल्ली में लॉन्च

‘मिर्जियां’ का दूसरा ट्रेलर दिल्ली में लॉन्च

0
‘मिर्जियां’ का दूसरा ट्रेलर दिल्ली में लॉन्च
Mirzya second trailer reveals intriguing story line of the mirza sahiban folklore
Mirzya second trailer reveals intriguing story line of the mirza sahiban folklore
Mirzya second trailer reveals intriguing story line of the mirza sahiban folklore

नई दिल्ली। इस साल की बहु प्रतिक्षित फिल्मों में से एक ‘मिर्जिया’ के दूसरे ट्रेलर को सोमवार को यहां लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ फिल्म के दोनों मुख्य किरदार हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर भी मौजूद थे।

सात अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के सैयामी खेर बॉलीवुड में कदम रख रहे है। सैयामी बीते जमाने की अभिनेत्री उषा किरण की पोती और तन्वी आजमी की भतीजी है।

मिर्जिया और साहिबां की ट्रैजिक लव स्टोरी पर आधारित ‘मिर्जिया’ के इस ट्रेलर की शुरूआत गाने से होती है जिसमें हर्षवर्धन का किरदार दमदार डायलॉग बोलते हुए दिख रहा है। ट्रेलर को देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म की शुटिंग राजस्थान और लेह-लद्दाख जैसे मुश्किल लोकेशन पर हुई है।

इस मौके पर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि दिल्ली से उनका खास लगाव रहा है इस लिए उन्होंने इसकी ट्रेलर को दिल्ली में लॉन्च करने का सोचा। उन्होंने कहा आमतौर पर फिल्मकार ऐसे कार्यक्रमों को मुंबई में करना पसंद करते है लेकिन दिल्ली मेरा अपनपा शहर है और इससे मुझे कुछ ज्यादा लगाव है। इसीलिए मैनें फिल्म के इस ट्रेलर को यहां लाँच करने को सोचा।

हर्षवर्धन से पूछा गया कि पिता अनिल कपूर की इस ट्रेलर पर क्या प्रतिक्रिया है तो उन्होंने कहा इस ट्रेलर को मैंने खुद ही कल देर रात पहली बार देखा और पिताजी इन दिनों टीवी सीरिज 24 के शुटिंग में कुछ ज्यादा ही व्यस्त है, उन्हें सेट पर 15-16 घंटा देना पड़ रहा, इसलिए उन्होंने अभी ट्रेलर नहीं देखा है। हर्ष ने कहा पापा ने फिल्म के पहले ट्रेलर का गाना देखा है जिससे वह काफी प्रभावित है।

फिल्म के पहले ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया और अब इसका दूसरा ट्रेलर भी काफी दमदार है ऐसे में ‘मिर्जिया’ से लोगों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं ।

यह भी पढें
बॉलीवुड की मजेदार खबरें पढने के लिए यहां क्लीेक करें
टीवी सीरियल की खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें