Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
misbah ul haq to be presented with test mace at the gaddafi stadium, lahore by ICC
Home Sports Cricket टेस्ट रैकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचने पर मिसबाह को मिलेगी टेस्ट गदा

टेस्ट रैकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचने पर मिसबाह को मिलेगी टेस्ट गदा

0
टेस्ट रैकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचने पर मिसबाह को मिलेगी टेस्ट गदा
misbah ul haq to be presented with test mace at the gaddafi stadium, lahore by ICC
misbah ul haq to be presented with test mace at the gaddafi stadium, lahore by ICC
misbah ul haq to be presented with test mace at the gaddafi stadium, lahore by ICC

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैकिंग में पहली बार नंबर एक पर काबिज होने पर पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक को 21 सितंबर को टेस्ट गदा सौंपेगी।

आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन 21 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मिसबाह को यह प्रतिष्ठित गदा सौंपेंगे और उसके बाद संवाददाताओं को भी संबोधित करेंगे।

वर्तमान रैंकिंग प्रणाली के 2003 में लागू होने के बाद पाकिस्तान पहली बार नंबर एक टेस्ट टीम बना है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला 2-2 से ड्रा खेलने पर यह उपलब्धि हासिल की।

इस बीच श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को घरेलू श्रृंखला में 3-0 से हरा दिया जबकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट आफ स्पेन में मैच बारिश की भेंट चढ़ गया जिससे पाकिस्तान को फायदा मिला।

पाकिस्तान के 111 रेटिंग अंक हैं और वह भारत से केवल एक अंक आगे है। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के समान 108 अंक हैं। दशमलव में गणना करने पर आस्ट्रेलिया आगे हैं। असल में चोटी की सात टीमों के बीच केवल 16 अंकों का अंतर है।

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद दक्षिण अफ्रीका 96 , श्रीलंका 95, न्यूजीलैंड 95, वेस्टइंडीज 67, बांग्लादेश 57 और जिम्बाब्वे 08 का नंबर आता है।