सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र सें एक सप्ताह पहले लापता बच्चे का शव बुधवार को उथमण के निकट सुनसान इलाके में पड़ा मिला। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बच्चे की मौत को अप्राकृतिक बता रही है और हत्या की आशंका जा रही है।
शव की हालत इतनी खराब थी कि मौके पर ही डाक्टरों को बुला कर पोस्टमार्टम कराया गया। शुरूआती आक्रोश के बाद परिजन बच्चे का शव ले गए। यह बच्चा 6 जनवरी से लापता था। पुलिस ने 7 जनवरी को इस नाबालिग बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी।
प्रशिक्षु थानाधिकारी सरिता ने बताया बताया कि बुधवार को पुलिस का सूचना मिली कि उथमण सरहद के एक खेत की बाउण्ड्री के अंदर बोरे में कुछ पड़ा है। बोरे के मुंह से बाल की तरह कुछ दिख रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा खोलकर देखा तो उसमें बच्चे का शव बरामद हुआ।
इसकी पहचान भैव निवासी गुमशुदा बालक आकाश मेघवाल पुत्र प्रेमाराम मेघवाल के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत प्राकृतिक प्रतीत नहीं हो रही है। मौत काफी दिनों पहले होने से शव में कीड़े पड़ गए थे। इस प्रकरण की जांच की जा रही है।
लग गया लोगों का जमावड़ा
बच्चे का शव मिलने की सूचना फैलने पर घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। शव का चेहरा काफी काला होने और शव के बोरी में मिलने से इसकी हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। माना जा रहा है कि बालक को तेजाब जैसी किसी चीज से जलाया गया है, लेकिन पुलिस इस बच्चे की मौत को अप्राकृतिक तो मान रही है, लेकिन कपड़े साबुत होने के कारण तेजाब या किसी अन्य माध्यम से जलाने के अवशेष नहीं होने से इसकी मौत का कोई अन्य कारण भी मानकर चल रही है।
कंकाल आ गया बाहर
बोरे में निकले आकाश का शव इतनी बुरी स्थिति में मिला है कि इसे देखकर मजबूत हृदय वाले का भी दिल दहल जाए। शव पूरी तरह से काला है। चेहरे से लेकर कमर तक की हड्डियां निकली हुई हैं। इसी कारण इसे जलाए जाने की आशंका भी जताई जा रही है।