वाशिंगटन। अमरीका के इलिनोइस यूनिवर्सिटी की चीनी छात्रा यिंगयिंग झांग के लापता होने के मामले में संघीय अदालत के निर्णायक मंडल ने संदिग्ध ब्रेंट क्रिस्टेनसेन को दोषी ठहराया है।
झांग नौ जून को अपार्टमेंट की लीज पर दस्तखत करने के लिए जाने के दौरान लापता हो गई थी। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने क्रिस्टेनसेन (28) को 30 जून को गिरफ्तार करने से पहले दर्ज आपराधिक शिकायत में आशंका जताई कि झांग मर चुकी हैं।
ब्रेंट को 20 जुलाई को इलिनोइस के उरबाना में सजा सुनाई जाएगी। इस संबंध में दर्ज शिकायत में वीडिया साक्ष्य के हवाले से बताया गया है कि झांग (26) को आखिरी बार नौ जून को एक बस स्टॉप पर क्रिस्टेनसेन की कार में बैठते देखा गया था।
अधिकारियों का कहना है कि क्रिस्टेनसेन ने अपनी कहानी बदल दी कि वह नौ जून को क्या कर रहा था। उसने पहले कहा कि उसे याद नहीं कि वह अपहरण के दिन दोपहर दो से तीन बजे के बीच कहां था।
सीएनएन ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि उसने बाद में प्रशासन को बताया कि वह उस दिन या तो पूरे दिन सो रहा था या वीडियो गेम खेल रहा था।
इसके कुछ दिन बाद क्रिस्टेनसेन ने जांचकर्ताओं के समक्ष स्वीकार किया कि वह यूआई कैंपस के आसपास कार चला रहा था कि तभी उसने एक एशियाई महिला को बैग के साथ कोने में खड़े देखा। उसने उसे लिफ्ट दी और कुछ दूरी पर छोड़ दिया।
प्रशासन के मुताबिक जांचकर्ताओं ने क्रिस्टेनसेन के फोन की तलाशी ली और इस दौरान पता चला कि उसने फेटलाइफ की वेबसाइट सर्च की थी, जहां क्रिस्टेनसेन ‘एबडक्शन 101’ नाम से एक फोरम के पेज पर गया, जहां उसने ‘परफेक्ट एबडक्शन फैंटेसी’ और ‘प्लानिंग ए किडनैपिंग’ कीवर्डस से सर्च किया।