जालोर। बागोड़ा थाना क्षेत्र के नांदिया गांव से 17 जून से गायब नौ वर्षीय बालिका का शव उसी के खेत में मिला। इस घटना से सनसनी फैल गई।
घटना की गंभीरता समझते हुए पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने स्वयं मौका निरीक्षण किया और मातहतों को तुरंत इस प्रकरण का खुलासा करने के लिए मार्गदर्शन दिए। पुलिस ने हत्या की आशंका मानते हुए काम शुरू कर दिया है। बच्ची का शव पूरी तरह से सड़ गया था।
पुलिस के अनुसार नांदिया निवासी पुनमाराम पुत्र पीराराम वागरी की नौ वर्षीय पुत्री लीला 17 जून की शाम को घर से पानी लेने के लिए निकली थी। इसके बाद देर रात तक वह नहीं लौटी। परिवार वालों ने उसे सब जगह ढूंढा पर वह नहीं मिली। इस पर 6 जुलाई को उसकी रिपोर्ट दर्ज करके छानबीन शुरू की गई। शुक्रवार को लीला का शव उसी के खेत के एक कोने में नीम की टहनियों के बीच में सड़ी-गली हालत में मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक कल्यण मीना, डीएसपी धीमाराम विश्नोई व थानाधिकारी हीराराम आदि मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर वहां एकत्रित साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने हत्या की आशंका मानते हुए जांच शुरू कर दी है। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।इस प्रकरण की पड़ताल में लग गए हैं।