ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना की नौसेना ने दो सप्ताह पहले लापता हुई पनडुब्बी का बचाव अभियान समाप्त करने की घोषणा की है। इस पनडुब्बी में चालक दल के 44 सदस्य सवार थे।
नौसेना प्रवक्ता एनरिक बाल्बी ने गुरुवार रात कहा कि काफी प्रयास करने के बावजूद एआरए सैन जुआन का पता लगाना संभव नहीं हो सका।
बीबीसी के मुताबिक उन्होंने कहा कि चालक दल के बचाव की संभावना के मद्देनजर बचाव अभियान की अवधि के दिनों को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया। तलाशी वाले क्षेत्र में पनडुब्बी डूबने के कोई निशान नहीं मिले।
बाल्बी ने कहा कि बचाव अभियान अब तलाशी अभियान में बदल गया है जिस जगह पनडुब्बी का डूबना माना जा रहा है, वहां तलाशी ली जाएगी।
सीएनएन के मुताबिक जहाज और विमान अभी दक्षिण अटलांटिक क्षेत्र में एआरए सैन जुआन की तलाशी में जुटे हैं, जो 15 नंवबर को लापता हो गया था।