लखनऊ। राजस्थान के नागौर में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में रविवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया जो उत्तरप्रदेश के लिए अधिक महत्वपूर्ण है।
आरएसएस के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का केंद्र लखनऊ बना दिया गया है। इनके पहले इतने बड़े संघ अधिकारी के रूप में सुरेश राव केतकर काम कर चुके हैं। होसबोले के अलावा दो अन्य संघ अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण पद दिया गया है।
आरएसएस ने सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के केंद्र में बदलाव किया है। पहले इनका केंद्र पटना था। होसबोले इसके पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं।
इस बदलाव से ऐसा माना जा रहा है कि होसबोले अपने कौशल से यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की राह आसान करेंगे। होसबोले के पूर्व इतने बड़े अधिकारी के रूप में सुरेश राव केतकर (सह-सरकार्यवाह) भी काम कर चुके हैं। होसबोले दूसरे इतने बड़े संघ अधिकारी हैं, जिनका केंद्र लखनऊ बनाया गया है।
किसान संघ के संगठन मंत्रियों के प्रमुख रामाशीश के दायित्व में बदलाव हुआ है। इन्हें आरएसएस की मेनबाॅडी में लिया गया है। रामाशीष को पूर्वी यूपी के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है। विभाग कार्यवाह के रूप में काम कर रहे अनिल कुमार को सह-प्रांत कार्यवाह कानपुर का दायित्व सौंपा गया है।