छतरपुर/सागर। मध्यप्रदेश में मरीजों और गर्भवर्ती महिलाओं को अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस/जननी सुरक्षा वाहनों में पेट्रोल और चारे का परिवहन किया जा रहा है।
छतरपुर जिले में एम्बुलेंस चालकों को अकसर यूपी से मरीजों और गर्भवती महिलाओं को लाना ले जाना पड़ता है। यूपी में मप्र की तुलना में पेट्रोल सस्त है। इसी लालच से एम्बुलेंस से पेट्रोल परिवहन किया जा रहा है।
छतरपुर यूपी की सीमा से सटे होने के कारण मरीजों को लाना ले-जाना होता है। एम्बुलेंस संचालकों द्वारा पेट्रोल को छोटे ड्रामों और प्लास्टिक के डिब्बों में भरकर परिवहन किया जा रहा है। एम्बुलेंस में आक्सीजन सिलेंडर रखे होने से यह अधिक खतरना साबित हो सकता है।
सागर में एम्बुलेंस से चारा परिवहन किया जा रहा
पिछले दिनों सागर जिले में एम्बुलेंस से चारा ढोने का मामला सामने आया था। इसकी तस्वीरें कैमरे में कैद की गई थी जिसमें जिला चिकित्सालय में कई वर्षो से एम्बुलेंस के रूप में अटैच इस वाहन में नीली बत्ती लगा कर पशुओं के लिए चारा और भूसा ढोया जा रहा था।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल को जब इसकी जानकारी दी गयी तब इसके बाद सीएमएचओ ने कहा था कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।