![रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा नहीं होंगे मिशेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा नहीं होंगे मिशेल स्टार्क](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/rcb.jpg)
![Mitchell Starc parts ways with Royal Challengers Bangalore, pulls out of IPL 2017](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/rcb.jpg)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से नहीं खेलेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को एक बयान में बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और स्टार्क ने पांच अप्रेल से शुरू हो रहे आईपीएल-10 की शुरुआत से पहले आपसी सहमति से साझेदारी समाप्त करने का फैसला लिया है।
बयान में कहा गया है कि स्टार्क ने आईपीएल प्लेयर नियमों के 41वें नियम के तहत बेंगलुरु टीम से अपनी साझेदारी समाप्त की। आईपीएल के 10वें सत्र के खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को होगी।
स्टार्क के हटने से अब बेंगलुुरु के पास 5 करोड़ रुपए का अतिरिक्त पर्स आ गया है। बेंगलुरु अब एक अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी भी खरीद सकती है।
बेंगलुरु के पास अब खर्च करने के लिए 17.82 करोड़ रूपए का पर्स बचा है। आईपीएल के 10वें संस्करण की शुरुआत 5 अप्रेल को होगी और इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा।
https://www.sabguru.com/ms-dhoni-sacked-as-pune-ipl-captain-steve-smith-new-skipper/
https://www.sabguru.com/dhonis-fans-came-to-support-on-social-media-pune-team-captian/
https://www.sabguru.com/india-beat-pakistan-make-final-womens-world-cup-qualifier/