नई दिल्ली। अभिनेता से नेता बने तृणमूल कांग्रेस के सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य ठीक नहीं होना बताया है।
मिथुन को पिछले साल फरवरी में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। उसके चार महीने बाद वे राज्यसभा के सांसद बने थे।
पिछले कुछ समय से मिथुन चक्रवर्ती के इस्तीफा देने की खबरें राजनीतिक गलियारे में तैर रही थीं।
कहा जा रहा है कि राज्य की सत्ताधारी टीएमसी से बेहद करीबी और शारदा घोटाले में उनके ऊपर संलिप्तता के आरोप लगने के बाद जिस तरह से उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को नुकसान हुआ है उसके चलते उन्होंने यह फैसला किया है।
शारदा ग्रुप के ब्रांड एंबेस्डर बनाए जाने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से की गई पूछताछ के बाद उन्होंने पार्टी से अपनी दूरी बना ली थी।
हालांकि तृमूकां नेता डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि मिथुन ने राज्यसभा से स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया है। उनके और उनके परिवार के साथ हमारे रिश्ते मजबूत बने रहेंगे। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।