मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे उनके घर मातोश्री पहुंचे। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है।
27 जुलाई को उद्धव का जन्मदिन था, ऐसे कयास हैं कि इसी को लेकर दोनों की मुलाकात का कार्यक्रम बना। वहीं राजनीतिक विश्लेषक बीएमसी चुनाव से पहले इस मुलाकात के काफी मायने बता रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी बीएमसी चुनाव शिवसेना और बीजेपी अलग अलग चुनाव लडऩे पर विचार कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो राज ठाकरे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
गौरतलब है कि जब उद्धव की एंजियोप्लास्टी सर्जरी हुई थी तो राज ठाकरे उद्धव को अपनी गाड़ी में बिठाकर मातोश्री लेकर आए थे। तब भी इस भाई प्रेम की काफी चर्चा हुई थी।