ढाका। बांग्लादेश की विपक्षी नेता खालिदा जिया की गाड़ी पर ढाका में गोलियां से हमला हुआ है।
खालिदा के सचिव ने बताया कि हमला उस वक्त हुआ जब खालिदा की कार मेयर के चुनाव में खड़े एक उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए एक बाजार में रूकी थी। ढाका में इस महीने के अंत में मेयर के चुनाव होने वाले हैं।
खालिदा के निजी सचिव शिमुल विश्वास ने बताया कि खालिदा जिया बाल-बाल बचीं क्योंकि उनकी कार बुलेट प्रूफ थी। लेकिन कार पर गोलियों के निशान अब भी हैं।
पुलिस ने बताया कि वह गोलियां चलने के दावों की पडताल कर रही है। पुलिस प्रवक्ता जहांगीर आलम ने कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने झडपों के दौरान गोलियां चलने की आवाजें सुनी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।