Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मोबाइल एप बताएगा दिल का हाल – Sabguru News
Home Health मोबाइल एप बताएगा दिल का हाल

मोबाइल एप बताएगा दिल का हाल

0
मोबाइल एप बताएगा दिल का हाल
mobile app

state environment minister rajkumar rinva in 10 th world heart confrence in aburoad

आबूरोड (सिरोही)। दिनोंदिन बढ़ रही हृदयरोग की बीमारियों पर नजर रखने तथा अपने दिल का हाल जानने के लिए कार्डियोलाजी सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से दसवी वर्ल्ड कांग्रेस ऑन क्लिनीकल प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी एंड इमेजिंग के उद्घाटन अवसर पर एक मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। यह एप एंड्रॉइड मोबाइल पर चलेगा।

‘तलाक’ से महिलाओं में बढ़ता है Heart Attack का खतरा


सीएसआई ने दिल की धड़कन की बीप मापने के लिए मुम्बई की कम्पनी की ओर से बनाए गए इस एप  को लांच किया।

मुंह के जीवाणु बताएंगे लीवर की बीमारी का हाल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार रिणवा को इस एप की लॉन्चिंग के दौरान बताया गया  कि मोबाइल में इस एप के माध्यम से हार्ट की बीप को तीस सैकेण्ड के अन्दर जान सकते हैं।

विषाणु और कैंसर से रक्षा करने वाला प्रोटीन मिला

यह 15 दिनों के अन्दर पूरे देश विदेश में उपलब्ध हो जायेगी। जिससे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड करके जब चाहे हार्ट बीप माप सकते है। इसकी शुद्धता अस्सी से नब्बे प्रतिशत तक है। लांचिंग के अवसर पर कर्म कम्पनी के इंडिया के निदेशक अली सेलईमन, ऑनलाईन मीडिया की मुखिया रूपाली डिगराजकर समेत कई लोग उपस्थित थे।