Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिंचाई इंजीनियर ने क्यों लगाया आॅफिस में मोबाइल पर बैन - Sabguru News
Home Breaking सिंचाई इंजीनियर ने क्यों लगाया आॅफिस में मोबाइल पर बैन

सिंचाई इंजीनियर ने क्यों लगाया आॅफिस में मोबाइल पर बैन

0
सिंचाई इंजीनियर ने क्यों लगाया आॅफिस में मोबाइल पर बैन

उदयपुर में अधिशासी अभियंता ने जारी किया फरमान

बात फैली तो 24 घंटे में निरस्त किया आदेश

सबगुरु न्यूज उदयपुर। उदयपुर के जल संसाधन खण्ड उदयपुर के अधिशासी अभियंता हेमंत कुमार पनड़िया ने उनके अंतर्गत आने वाले कार्यालयों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया। आदेश जारी करने के 24 घंटे में ही उसे निरस्त भी कर दिया।

4 अगस्त की तारीख में उनके हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में कार्यालय समय में कर्मचारियों को स्मार्ट फोन के उपयोग को वर्जित करने की बात कही गई है। यह व्यवस्था 8 अगस्त से लागू होगी। बाहर से आने वाले आगंतुकों को स्मार्ट फोन कार्यालय परिसर से बाहर रखकर आना होगा। कार्यालय परिसर में उपयोग पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कर्मचारी स्मार्ट फोन का उपयोग करते हुए पाए जाएंगे तो उन्हें उस दिन स्वेच्छा से अनुपस्थित माना जाएगा। इस आदेश का पत्र क्रमांक ‘स्था/कार्यालय नोट/2017-18/5290 है। इस सम्बंध में कुछ कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह आदेश चस्पां किया गया है। उन्हें भी जानकारी दी गई है कि 8 तारीख से यह आदेश लागू होगा। हालांकि, ऐसा आदेश जारी करने के पीछे क्या कारण रहा, यह सामने नहीं आ पाया है।

इधर, अधिशासी अभियंता ने कहा है कि इस आदेश में कुछ लीगल इश्यू सामने आते ही इसे तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।