Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
MoD clears defence deals worth over Rs 82000 crore
Home Breaking 83 तेजस विमान, 15 हेलीकॉप्टर, 464 टैंक की होगी खरीदी

83 तेजस विमान, 15 हेलीकॉप्टर, 464 टैंक की होगी खरीदी

0
83 तेजस विमान, 15 हेलीकॉप्टर, 464 टैंक की होगी खरीदी
mod clears defence deals worth over Rs 82000 crore
mod clears defence deals worth over Rs 82000 crore
mod clears defence deals worth over Rs 82000 crore

नई दिल्‍ली। देश में बने यानी मेड इन इंडिया सैन्‍य साजो-सामान की खरीद पर सरकार 67,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने सोमवार को 83 तेजस हल्‍के लड़ाकू विमानों, 15 हल्‍के युद्धक हेलिकॉप्‍टरों और 464 टी-90 टैंकों की खरीद को मंजूरी दे दी।

तेजस का निर्माण करने वाली कंपनी हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड के पास पहले से ही 40 विमानों के ऑर्डर हैं जो इसी साल से वायुसेना को मिलने शुरू हो चुके हैं। तेजस विमानों के नए ऑर्डर पर सरकार के 50,025 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

करीब 82 हजार करोड़ रुपए के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ ही रक्षा खरीद समिति ने संदिग्ध कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की नीति को भी हरी झंडी दे दी।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 83 तेजस हल्‍के लड़ाकू विमानों, 15 हल्‍के लड़ाकू विमान हेलिकॉप्‍टरों और 464 टी-90 टैंकों को खरीदने पर भी विचार हुआ। समिति ने फैसला किया कि रूस से 464 टी-90 टैंक खरीदे जाएंगे। तेजस विमानों के नए ऑर्डर पर सरकार के 50,025 करोड़ रुपए खर्च होंगे।