Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Modern rokadia Hanuman temple
Home Rajasthan Jalore मोदरान के रोकडिया हनुमान मंदिर का होगा नवनिर्माण

मोदरान के रोकडिया हनुमान मंदिर का होगा नवनिर्माण

0
मोदरान के रोकडिया हनुमान मंदिर का होगा नवनिर्माण
Modern rokadia Hanuman temple
Modern rokadia Hanuman temple
Modern rokadia Hanuman temple

जालोर। जालोर जिले के मोदरान रेलवे स्टेशन के स्टेशन रोड पर स्थित श्री रोकडिया हनुमान मंदिर का नवनिर्माण कराया जाएगा। इसके लिए बाकायदा गांव वासियों की मौजूदगी में बैठक कर ट्रस्ट मंडल गठित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मोदरान गांव निवासी मांगीलाल प्रेहला जैन ने श्री रोकडीया हनुमान मंदिर परिसर के ग्राउंड फ्लोर में श्रीराम हनुमान धर्मशाला, प्याऊ, हॉल, कमरे, सार्वजनिक शौचालय व फस्ट फ्लोर आदि निर्माण दानदाताओं के द्वारा किए जाने की घोषणा की है।

वही स्थानीय ग्राम पंचायत के युवा सरपंच गिरधारीसिंह राजपुरोहित की देखरेख में एक कमेटी तैयार कर ट्रस्ट गठन किया गया। इसमें श्री रोकडीया हनुमान मंदिर ट्रस्ट के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। वर्तमान में नवनिर्माण कार्य की देखरेख का जिम्मा गिरधारीसिंह राजपुरोहित व स्थानीय निवासियों पर है।

इस मौके पर जोईताराम पुरोहित बासडाधनजी, ओमप्रकाश विश्नोई, दशरथसिंह जेतावत सैरणा, हडमतसिंह काबा रानीवाडा, रामसिंह मेडतीया थलवाड, बाबुलाल पी जैन मोदरान, मांगीलाल जैन, भवरसिंह राजपुरोहित, जबरसिंह चम्पावत, रतीलाल जैन मोदरान गांव, गिरधारीसिंह राजपुरोहित, जुगराज दर्जी, भक्त सुरेश जीनगर, रावतसिंह परमार, भंवरलाल प्रजापत, प्रवीण मेवाडा, अर्जुनसिंह राजपुरोहित, नरेन्द्र मेवाडा, जुगराज राणा, अशोककुमार राठी, बंशीलाल जीनगर, जुगताराम देवासी लजपत माहेश्वरी, जगमालसिंह राजपुरोहित सहित सैकडों ग्रामवासी उपस्थित थे।