नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफिसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी को फिर से आरटीआई आवेदन करने को कहा है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी की बीए की डिग्री को लेकर आरटीआई दायर की थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय में सेंट्रल पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफिसर के मुताबिक दायर किए गए आरटीआई आवेदन में शुल्क विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार के नाम पर जमा नहीं किया गया है।
सीपीआईओ मीनाक्षी सहाय द्वारा संजय सिंह को फिर से नया आरटीआई आवेदन करने को कहा गया है। आप नेता संजय सिंह ने 5 मई, 2016 को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत प्रधानमंत्री मोदी की बीए की डिग्री से संबंधित आवेदन दिया था।
इसके जवाब में संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि पीएम की डिग्री पर डीयू ने मेरी आरटीआई में कमी निकालकर उसे वापस भेज दिया, सवाल ये उठता है कि पीएम की डिग्री छुपाने के लिए इतने बहाने क्यों?