![शेर को देख फोटो लेने से नहीं चूके प्रधानमंत्री मोदी शेर को देख फोटो लेने से नहीं चूके प्रधानमंत्री मोदी](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/loinm.jpg.jpg)
![modi gets up close and personal with tiger at chhattisgarh's nandan van jungle](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/loinm.jpg.jpg)
रायपुर। जंगल सफारी के लोकार्पण के उपरांत जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जंगल सफारी के अन्दर बनाए विभिन्न परिसरों के अवलोकनों के साथ-साथ जब टाइगर सफारी के सामने से गुजरे, तो जंगल के राजा टाइगर भी उनकी अगवानी करने और उनसे मिलने बाड़े के जाली के बेहद करीब आ गया।
मोदी ने भी उन्हें पूरा मान सम्मान दिया और उन्हें देखकर न केवल अपनी गाड़ी रूकवाई, बल्कि खुद गाड़ी से उतरकर अपने कैमरे से उनकी फोटो खींची। इ
स भेंट के दौरान ऐसा लगा जैसे दोनों ने आमने-सामने खड़े होकर न केवल एक-दूसरे की आंखों में आंख डालकर एक-दूसरे को सराह रहे है और एक-दूसरे का अभिवादन कर रहे है।