नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा को यादगार बनाने के लिए उन्हें अमरीकी गायक मरियन एंडरसन की 1957 की भारत यात्रा के समय आकाशवाणी के साथ उनके साक्षात्कार तथा गांधी स्मृति में प्रस्तुत किए गए गांधीजी के एक प्रिय भजन की रिकार्डिंग भेंट की।
मोदी ने ओबामा को अमरीका द्वारा 1946 में भारत की संविधान सभा को भेजे गए पहले टेलीग्राम की प्रतिलिपि भी भेंट की। टेलीग्राम की प्रतिलिपि के पिछले पृष्ठ पर 26 जनवरी 1950 को जारी किए गए स्मृति डाक टिकट की मूल प्रति भी लगी हुई है। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि उन्होंने ओबामा को अमरीकी गायक मरियन एंडरसन के 1957 के भारत दौरे के समय की रिकार्डिंग का सेट भेंट किया।
रिकार्डिंग में एंडरसन का आकाशवाणी के साथ साक्षात्कार तथा गांधी स्मृति में भजन प्रस्तुतीकरण शामिल है। उनके अनुसार यह भजन गाधीजी को बहुत प्रिय था। ओबामा को भेंट किया गया टेलीग्राम अमरीका के कार्यवाहक विदेश मंत्री डीन एचसन ने संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष डॅ. सच्चिदानंद सिन्हा को भेजा था।
टेलीग्राम में संविधान सभा और भारत की जनता को अमरीका सरकार और वहां के लोगों की तरफ से शुभकामनाएं देते हुए कहा गया था कि भारत को मानव जाति के सांस्कृतिक उत्थान, शांति और स्थिरता के लिए अहम योगदान करना है और आजादी की चाह रखने वाले दुनियाभर के लोगों की निगाहें उसके काम पर लगी हैं। भारत का सविधान बनने में दो साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि ओबामा ही थे।