Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लो, अब आएगा 200 रुपए का नोट, अधिसूचना जारी - Sabguru News
Home Breaking लो, अब आएगा 200 रुपए का नोट, अधिसूचना जारी

लो, अब आएगा 200 रुपए का नोट, अधिसूचना जारी

0
लो, अब आएगा 200 रुपए का नोट, अधिसूचना जारी
Government Notifies Rs 200 currency notes
Government Notifies Rs 200 currency notes
Government Notifies Rs 200 currency notes

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बुधवार को 200 रुपए के नोट जारी किए जाने को लेकर औपचारिक घोषणा की। एक राजपत्रित अधिसूचना में कहा गया कि केंद्र सरकार 200 रुपए मूल्य के बैंक नोटों को जारी किए जाने को विनिर्दिष्ट करती है।

यह अधिसूचना भरतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 24 के तहत और आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की अनुशंसा पर जारी की गई है।

इससे पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा था कि 200 रुपए के नोटों की छपाई शुरू हो गई है और जल्द ही ये प्रचलन में आ जाएंगे।

नई मुद्रा का चलन शुरू करने की दिशा में यह कदम कम मूल्य के नोटों के प्रसार को बढ़ाने के लिए किया गया है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि 200 रुपए के नोटों के लिए मैसूर कागज मिल में जून में पेपर तैयार थे। इनकी आरबीआई प्रिटिग प्रेस में छपाई हो रही है।

नोटबंदी के बाद ऐसी खबरें थी कि लोगों को 2,000 रुपए के नोट का इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि 100 व 500 रुपए मूल्य के नोट पर्याप्त रूप से मौजूद नहीं हैं।