Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पत्रकारों के हक के प्रति गंभीर है मोदी सरकार : शाहनवाज - Sabguru News
Home India City News पत्रकारों के हक के प्रति गंभीर है मोदी सरकार : शाहनवाज

पत्रकारों के हक के प्रति गंभीर है मोदी सरकार : शाहनवाज

0
पत्रकारों के हक के प्रति गंभीर है मोदी सरकार : शाहनवाज
majithia wage board implementation Sangharsh Samiti delegation meets bjp leader shahnawaz hussain
majithia wage board implementation Sangharsh Samiti delegation meets bjp leader shahnawaz hussain
majithia wage board implementation Sangharsh Samiti delegation meets bjp leader shahnawaz hussain

उदयपुर। मजीठिया वेज बोर्ड इम्प्लीमेंटशन संघर्ष समिति राजस्थान के उदयपुर के सदस्यों ने पत्रकारों की संस्था जार के बैनर तले बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को ज्ञापन सौंपा।

उदयपुर में एक प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए इस ज्ञापन के दौरान शाहनवाज को मीडिया मालिकों द्वारा संविधान प्रदत्त अधिकारों तथा सुप्रीमकोर्ट के आदेशों की अवमानना की जानकारी दी गई।

शाहनवाज ने कहा कि वे इस मामले से भली भांति वाकिफ हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने यह कही कि वे यह भी जानते हैं कि जो आवाज उठा रहा है उसे निकाल बाहर कर दिया जा रहा है।

प्रेसवार्ता के बाद उन्होंने इस मसले पर अलग से संघर्ष समिति के सदस्यों से बात की। उन्होंने बताया कि सरकार इस मामले पर गंभीरता से विचारविमर्श कर रही है तथा सरकार की सोच रही है कि मीडियाकर्मियों को उनका वाजिब हक मिले। ऐसा बिल्कुल नही है कि केन्द्र सरकार इस मामले को लेकर अनभिज्ञ हो।

majithia wage board implementation Sangharsh Samiti delegation meets bjp leader shahnawaz hussain
majithia wage board implementation Sangharsh Samiti delegation meets bjp leader shahnawaz hussain

उन्होंने ये कहने में भी गुरेज नहीं किया कि मीडिया मालिक सुप्रीम कोर्ट की अवज्ञा कर रहे हैं लेकिन राजनेता इस विषय पर बोलने से कतरा रहे हैं।

मीडिया को लेकर राजनेताओं की अपनी मजबूरियों को आप लोग बेहतर समझ सकते हैं। इसलिए सरकार बड़े स्तर पर कुछ करेगी। फिलहाल मामला सुप्रीमकोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट के फैसले के अनुरूप सरकार आगे की कार्रवाई तय करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here