Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
5 लाख रुपए तक के सोने के आभूषणों पर नहीं लगेगा टीसीएस - Sabguru News
Home Breaking 5 लाख रुपए तक के सोने के आभूषणों पर नहीं लगेगा टीसीएस

5 लाख रुपए तक के सोने के आभूषणों पर नहीं लगेगा टीसीएस

0
5 लाख रुपए तक के सोने के आभूषणों पर नहीं लगेगा टीसीएस
modi govt rolls back 1% TCS applicable on gold jewelry
modi govt rolls back 1% TCS applicable on gold jewelry
modi govt rolls back 1% TCS applicable on gold jewelry

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि अब पांच लाख रुपए तक की और दो लाख रुपए से अधिक सोने के आभूषण पर टीसीएस नहीं लगेगा। सरकार ने अपने इस संबंध में लिए गए फैसले को वापस लेने का निर्णय लिया है।

सरकार के हालिया फैसल के मुताबिक, 1 जून यानि बुधवार से पांच लाख रुपए तक की जूलरी नगद खरीद पर टीसीएस नहीं लगेगा। पिछले दिनों आभूषणकर्ताओं की हड़ताल में आभूषण पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किया था। इस बाद भी सरकार ने इस पर कोई रोल बैक नहीं किया और केवल टीसीएस लागू होने की सीमा बढ़ा दी है।

दरअसल एक जून यानी बुधवार से दो लाख रुपए या इससे अधिक के आभूषण नगद खरीदने पर एक फीसदी टीसीएस लगाया जाना था। आभूषणकर्ताओं ने पिछले दिनों ऐसे की कई सरकारी प्रावधानों को लेकर लंबे समय तक हड़ताल भी की थी।