नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए भारत अफ्रीका टीम के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को 13 वीं बार अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने रेडियों कार्यक्रम ‘मन की बात’ जरिए देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने अगले वर्ष 1 जनवरी से ग्रुप बी, सी और डी की नौकरियों में इंटरव्यू की अनिवार्यता खत्म करने का निर्णय लिया है।
मोदी ने कई नई सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। इसमें अशोक चक्र वाला गोल्डन क्वाईन, गोल्ड मोनिटाईजेशन स्कीम, आदि योजनाएं शामिल है।
कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा देने, भारत और अफ्रीका के बीच के आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनयिक संबंध, अंगदान में कानूनी अड़चने दूर करने, स्वच्छता अभियान में विशेष योगदान के लिए मीडिया को धन्यवाद देने जैसे कई मुद्दों का जिक्र किया।