Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
modi stay in Thailand and late King tribute
Home Headlines थाईलैंड में रुके PM मोदी, दिवंगत नरेश को दी श्रद्धांजलि

थाईलैंड में रुके PM मोदी, दिवंगत नरेश को दी श्रद्धांजलि

0
थाईलैंड में रुके PM मोदी, दिवंगत नरेश को दी श्रद्धांजलि
modi stay in Thailand and late King tribute
modi stay in Thailand and late King tribute
modi stay in Thailand and late King tribute

बैंकाक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान जाते समय मार्ग में थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में अचानक उतरे जहां उन्होंने दिवंगत नरेश भूमिबोल अदुल्यदेज को श्रद्धांजलि दी। अदुल्यदेज का लंबी बीमारी के बाद पिछले महीने निधन हो गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिवंगत नरेश भूमिबोल को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी। भूमिबोल की पार्थिव देह को यहां ग्रैंड पैलेस परिसर में रखा गया है। मोदी ने ग्रैंड पैलेस में अपने शोक संदेश में कहा, ‘महामहिम को उनकी करूणा, दूरदर्शिता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमेशा याद किया जाएगा।’

प्रधानमंत्री ने दिवंगत नरेश को ‘दुनिया के राजनीतिज्ञ’ करार देते हुए कहा कि इस दुनिया से उनकी रूखसती अंतरराष्ट्रीय समुदाय का नुकसान है और इससे एक शून्य पैदा हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘सरकार एवं भारत के लोगों की ओर से मैं शाही परिवार, सरकार एवं थाईलैंड के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’ इससे पहले थाईलैंड के परिवहन मंत्री अरखोम तर्मपित्तयापैसिथ ने हवाईअड्डे पर मोदी का स्वागत किया।

दुनिया में सर्वाधिक समय तक शासन करने वाले नरेश भूमिबोल का 13 अक्तूबर को निधन हो गया था। वह उस समय 88 साल के थे।

मोदी आज ही तीन दिवसीय यात्रा पर जापान के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान भारत और जापान के बीच एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर होने के अलावा व्यापार, निवेश एवं सुरक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।