मोहाली। भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन 57 और रविन्द्र जडेजा 31 रन पर खेल रहे हैं।
अश्विन-जडेजा के बीच अब तक 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर से अब भी 12 रन पीछे है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाये थे।
इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई बेन स्टोक्स ने जब उन्होंने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो के हाथों मुरली विजय (12) को कैच आउट करा कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रशीद ने पार्थिव पटेल (42) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरा झटका दे दिया।
पुजारा (51) की पारी पर ब्रेक लगाया रशीद की गेंद पर शानदार कैच लेने वाले वोक्स ने। अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भी जारी रहा और वह बिना खाता खोले रशीद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
इस टेस्ट में डेब्यू करने वाले करूण नायर भी कुछ खास नहीं कर पाए और चार रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। बेन स्टोक्स ने 62 रन पर खेल रहे विराट कोहली को बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराकर भारत को छठा झटका दे दिया।
इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, उमेश यादव, जयंत यादव और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।