नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन द्वारा हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद के लिए दायर किया गया नामांकन शनिवार को रद्द कर दिया गया।
अजहरुद्दीन ने इस जानकारी से काफी दुखी दिखे और उन्होंने कहा कि मैं निराश हूं। कोर्ट ने मुझे सारे आरोपों से बरी किया है।
इससे पहले अजहरुद्दीन ने नामांकन दायर करने के बाद कहा था कि हैदराबाद के साथ समस्या यह है कि क्रिकेट पर ध्यान नहीं है।
रणजी ट्राफी में हम नीचे से दूसरे स्थान पर रहे। मेरी इच्छा है कि हैदराबाद में एक बार फिर क्रिकेट फले फूले। मैं क्रिकेट के लिए सचमुच में अच्छा करना चाहता हूं।
गौरतलब है कि इससे पहले अरशद अयूब ने लोढ़ा समिति के सुधारवादी कदमों पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अध्यक्ष पद छोड़ दिया था।
लगातार तीन वर्ल्ड कप (1992, 1996, 1999) में भारत की अगुआई करने वाले और भारत के सबसे लंबे समय तक कप्तानों में से एक अजहरुद्दीन को वर्ष 2000 में सामने आए मैच फिक्सिंग प्रकरण में कथित संलिप्तता के लिए बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंधित किया था।