फैजाबाद। अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद मुद्दे के मुख्य मुद्दई हाशिम अंसारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के श्रीराम मंदिर वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने संघ प्रमुख को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर दम है तो अयोध्या आकर मंदिर का निर्माण शुरू करें।
हाशिम अंसारी ने गुरूवार को रामनगरी अयोध्या में कहा कि छह दिसंबर को मोहन भागवत के नाम पर वह मातम मनाएंगे।
दरअसल संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में श्रीराम मंदिर बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि मेरे जीवन काल में ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो जाए और मैं इसे होता देख सकूं।
गौरतलब है कि छह दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचे के गिराये जाने की बरसी है। ऐसे में राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। संघ प्रमुख के बयान आते ही हाशिम अंसारी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
विवादित ढांचे के गिराये जाने की बरसी के दिन छह दिसंबर को अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने एक विशाल जनसभा आयोजित करने का निर्णय लिया है।