Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तेजी से 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने शमी – Sabguru News
Home Sports Cricket तेजी से 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने शमी

तेजी से 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने शमी

0
तेजी से 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने शमी
Mohammed Shami joint Fastest Indian pacer to 50 test wickets
Mohammed Shami joint Fastest Indian pacer to 50 test wickets
Mohammed Shami joint Fastest Indian pacer to 50 test wickets

एंटिगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट लेने के साथ ही मोहम्मद समी सबसे टेस्ट क्रिकेट में तेजी से 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

ऐसा नहीं है कि समी से कम समय में भारतीय गेंदबाजों ने 50 विकेट नहीं पूरे किए हैं लेकिन ऐसे सभी गेंदबाज स्पिनर हैं। समी ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं।

समी ने अपने करियर के 13वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया। इससे पहले वेंकटेश प्रसाद भी इतने ही मैचों में 50 विकेट ले चुके हैं।

गौरतलब है कि शमी ने 66 रन देकर वेस्टइंडीज के चार विकेट लिये। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 243 रन पर ढेर होकर फॉलोआन के लिए मजबूर हो गई।