पेरिस। फ्रांस के फुटबाल क्लब मोनाको ने 17 साल बाद लीग-1 का खिताब अपने नाम किया है। उसने सैंट एटिएन्ने के खिलाफ हुए फाइनल मैच में 2-0 से जीत हासिल की और साल 2000 के बाद पहली बार खिताब जीता।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लीग-1 चैम्पियन मोनाको ने फ्रांस के शीर्ष डिवीजन टूर्नामेंट पर पहले ही कब्जा जमा लिया है, क्योंकि वह मौजूदा विजेता पेरिस सैंट जर्मेन (पीएसजी) से तीन अंक आगे है।
वहीं गोल अंतर के मामले में भी पीएसजी, मोनाको से काफी पीछे है। पीएसजी को अपना आखिरी मैच खेलना है।
मोनाको ने बुधवार को हुए मुकाबले में पहला गोल किया। उसके लिए क्यालिन बाप्पे ने राडामेल के पास को गोलपोस्ट में डाल अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
इसके बाद स्थानापन्न के तौर पर उतरे वालेरे जर्मेन ने दूसरा गोल दाग मोनाको की जीत तय कर दी। यह मोनाको का आठवां खिताब है।