Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टेलीविजन शो में ‘स्पेल’ को पहली बार पेश करेंगी मोनिका डोगरा – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood टेलीविजन शो में ‘स्पेल’ को पहली बार पेश करेंगी मोनिका डोगरा

टेलीविजन शो में ‘स्पेल’ को पहली बार पेश करेंगी मोनिका डोगरा

0
टेलीविजन शो में ‘स्पेल’ को पहली बार पेश करेंगी मोनिका डोगरा
Monica Dogra to premiere next single on TV show
Monica Dogra to premiere next single on TV show
Monica Dogra to premiere next single on TV show

मुंबई। भारतीय मूल की अमेरिकी गायिका व अभिनेत्री मोनिका डोगरा का हालिया गीत ‘स्पेल’ पहली बार संगीत रियलिटी शो में सुनाई देगा। भारत में अंग्रेजी गायन की प्रतिभाओं के लिए रिनॉल्ट केडब्ल्यूआईडी द्वारा प्रस्तुत शो ‘द स्टेज 3’ में पहली बार मोनिका ने इस गीत की प्रस्तुति दी।

मोनिका डोगरा कलर्स इनिफिनिटी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस अंग्रेजी शो की निर्णायकों में भी शामिल हैं। मोनिका ने एक बयान में कहा कि आज मैंने अपने एकल गीत स्पेल पर प्रस्तुति दी। और मैं इस पर एक साल से काम कर रही थी।

मैंने इस गाने की प्रस्तुति के लिए द स्टेज को इसलिए चुना क्यूंकि यह देश का एक ऐसा मंच है जो गैर-बॉलीवुड संगीत व अंग्रेजी के गीतों को प्रस्तुत करने का मौका देता है।

द स्टेज मेरे जीवन के सबसे बड़े उपहारों में से एक है और इसे भी प्रशंसकों की एक बड़ी संख्या मिल गई है। इसलिए मैंने इस गीत को साझा किया जो मेरे लिए बहुत निजी है। मोनिका की प्रस्तुति वाला एपिसोड शनिवार को प्रसारित होगा।