जलपाईगुडी। मेटली के चालसा में एक बालगृह (होम) की किशोरियों का एक साधु द्वारा यौन शोषण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी साधु को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि साधु का नाम संतालाय नायक (55)है। वह अलीपुरद्वार के मदारीहाट का रहने वाला है। उसके खिलाफ मेटली ब्लॉक के चालसा के सातखाईया इलाके में अपने ही द्वारा स्थापित शिशुसेवा बाल विकास आश्रम में रहने वाली युवतियों का यौन शोषण करने का संगीन आरोप है।
आश्रम के आप-पास रहनेवाले लोगों ने बताया कि साधु के खिलाफ यहां रहने वाली किशोरियों के साथ यौन शोषण किए जाने की खबरे अक्सर आया करती थी। वहीं यहां रहने वाली किशोरियों ने बताया कि साधु उन्हें हमेशा डराया धमकाया करता था।
साधु की नापाक हरकतों के बारे में बाहरी लोगों को बताने पर उसे वहां से निकाले जाने की धमकी देता रहता था। गुरूवार को यहां रहने वाले तीन लोगों ने साधु के इस नापाक कारनामे के बारे में जिला शिशु सुरक्षा कमेटी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद शिशु सुरक्षा कमेटी के अधिकारियों ने इस बारे में जिला प्रशासन से सलाह मशविरा कर मामले के छानबीन करने बालगृह पहुंचे। इन प्रतिनिधियों में जलपाईगुडी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन बेबी उपाध्याय, जलपाईगुडी चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि, जिला शिशु सुरक्षा कमेटी के प्रतिनिधि शामिल थे। यहां बालगृह में रहनेवाली बच्चों से लिखित बयान लिए गए।
बाद में बालगृह में रहनेवाले 40 बच्चों एवं किशोरियों को वहां से बाहर निकाला गया। इन बच्चों को जिले के दूसरे बालगृह में रखा जाएगा। होम में रहनेवाली किशोरियों में अधिकतर ने बताया कि साधु उन्हें बारी बारी से बॉडी मसाज करवाता। इस बीच वह उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों को स्पर्श करने का प्रयास करता।
जलपाईगुडी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के सचिव संजय चक्रवर्ती ने बताया कि चाइल्ड लाइन नामक संस्था से उनके पास इस बारे में सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने प्रशासन एवं अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं की मदद से अभियान चलाकर बच्चों को साधु के चंगुला से आजाद कराया।
उन्होंने आरोपी साधु के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। मेटली थाने में लिखित शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने साधु को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे जलपाईगुडी अदालत में पेश किया गया।