Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Monsoon active in Rajasthan, rain overnight in Jaipur
Home Headlines राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून, जयपुर में रातभर झमाझम बारिश

राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून, जयपुर में रातभर झमाझम बारिश

0
राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून, जयपुर में रातभर झमाझम बारिश
Monsoon active in Rajasthan, rain overnight in Jaipur
Monsoon active in Rajasthan, rain overnight in Jaipur
Monsoon active in Rajasthan, rain overnight in Jaipur

जयपुर। राजस्थान में मानूसन पूरी तरह सक्रिय हो गया। राजधानी जयपुर में बीती रात करीब 12 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो तडक़े करीब 3 बजे तक जारी रहा।

जयपुर के चाकसू में करीब चार इंच से ज्यादा बारिश हुई। बरसात के चलते कई इलाकों में देर रात बिजली गुल हो गई। जयपुर के अलावा बारां, बूंदी, टोंक, कोटा, सवाई माधोपुर, झालावाड़, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं में भी जमकर बारिश हुई।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर शहर में रूक-रूक करीब तीन घंटे बरसात हुई और ढाई इंच पानी बरसा। प्रताप नगर, सांगानेर, मानसरोवर, अजमेर रोड, सीकर रोड आदि जगह बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया।

सुबह सडक़ों पर बारिश से बहकर आए कचरे के ढेर दिखाई दिए। जयपुर शहर के आस-पास के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई। चाकसू में 105 मिमी बारिश हुई, इसके अलावा फुलेरा, चौंमू, शाहपुरा, सांभर, आमेर, नरेना, कोटखावदा, विराटनगर, कोटपूतली आदि में औसतन 50 से 60 मिमी बारिश हुई।

कोटा संभाग में बारां जिले के शाहबाद में बीती रात आधा फीट पानी बरसा। मूसलाधार बारिश के कारण कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और खेतों में पानी भर गया। इसके अलावा बूंदी के इंद्रगढ़, नैनवा में 40, झालावाड़ के मनोहरथाना में 70, सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 105, गंगापुर सिटी में 70, सवाईमाधोपुर शहर, बोली व खण्डार में 50 से 60 मिमी के बीच बारिश हुई।

शेखावाटी अंचल में बारिश अच्छी हुई। झुंझुनू जिले के मलसीसर में 117 मिमी पानी बरसा। इसके अलावा उदयपुरवाटी 75, चिड़ावा 64, पिलानी 60, नवलगढ़ 54, चूरू के राजगढ़ में 77, सीकर के नीमकाथाना में 80, श्रीमाधोपुर में 54, फतेहपुर 42, सीकर शहर में 38, रामगढ़ शेखावाटी में 50 मिमी बारिश हुई।