आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
नई दिल्ली। मानसून के दौरान ऑफिस में पेशेवर और सहज दिखने के लिए सफेद और लंबी पतलून या स्कर्ट पहनने से बचें। यह सलाह एक विशेषज्ञ की ओर से आई है। मानसून के नजरिए से कुछ ऐसे ही उपयोगी टिप्स निम्न प्रकार है
ब्लड ग्रुप से पता चलेगा दिल के दौरे का खतरा
मानसून के दौरान रहने वाले अनमने से मौसम को नीले, लाल और संतरी रंग के परिधानों के जरिए मात दी जा सकती है। इस मौसम में सफेद कपड़े न पहनें।(VIDEO: पाकिस्तान के जीतने का राज देखे इस वीडियो में) बारिश में भीगने पर उनमें से आरपार नजर आता है और उन पर दाग भी आसानी से लगते हैं।
अगर आप टैटू बनवाने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये…
पतलून और स्कर्ट : लंबी पतलून कतई न पहनें क्योंकि वे जल्दी गंदी होती हैं।(VIDEO: बाइक में किक और सेल्फ नहीं होने पर मुसीबत में ऐसे स्टार्ट करे) आप चाहें तो अपनी सुविधा और माहौल अनुसार, उन्हें नीचे से मोड़ सकती हैं। इस मौसम के हिसाब से स्मार्ट फॉर्मल स्कर्ट बढिय़ा हैं।
कोट और जैकेट : आप पश्चिमी परिधानों को बरसाती कोट या जैकेट के साथ पहन सकती हैं।
भारतीय परिधान : अगर आप मानसून के दौरान पारंपरिक भारतीय परिधान को प्राथमिकता देती हैं, तो सलवार और पटियाला की बजाय शॉर्ट कुर्ती के साथ लैगिंग या चूड़ीदार आजमाएं। इस मौसम में बड़े-बड़े दुपट्टों की जगह स्कार्फ या स्टॉल डालें।(VIDEO: BIKES का सबसे सस्ता मार्केट आधी से भी कम रेट में IMPORTED BIKES) बारिश में ऐसे प्रिंट और रंगों वाले कपड़े कतई न पहनें, जो भीगने पर रंग छोड़ें।
किसी भी उम्र में इन तरीकों से बढ़ाएं अपनी हाईट
जूते-चप्पल : इस मौसम में चमड़े के जूते या सैंडिल न पहनें, क्योंकि ये जल्दी गीले होते हैं (VIDEO: ऑनलाइन साइट पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे)और सूखने में बहुत वक्त लेते हैं। जेली शूज, बिना हील वाली चप्पल-जूते फ्लोट्र्स एवं अन्य मजबूत तथा बिना फिसलने वाले फुटवियर पहनें।
मेकअप : वाटरप्रूफ काजल और आई-लाइनर लगाएं। (VIDEO: बिना बिजली बल्ब जला सकते है आप)बारिश के मौसम में फाउंडेशन का प्रयोग न करें और अगर लगाना ज्यादा ही जरूरी है, तो हल्का लगाएं।
नींबू के छिलके फेंके नहीं, इनमें छिपा है आपकी सुन्दरता का…
बाल : मानसून में वाातवरण में मौजूद नमी आपके बालों को उलझा सकती है। (VIDEO: विराट कोहली को दी पाकिस्तानियो ने गाली शमी हुए हावी) बालों का जूड़ा या चोटी बनाना बेहतर होगा।।
डेनिम : मानसून में डेनिम को भूल जाएं। इन्हें सूखने में बहुत वक्त लगता है।
छाता : कपड़ों से मेल खाता छाता चुनें।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE