Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दक्षिण तटों पर पहुंचा मॉनसून, भारी बारिश से एक की मौत - Sabguru News
Home Breaking दक्षिण तटों पर पहुंचा मॉनसून, भारी बारिश से एक की मौत

दक्षिण तटों पर पहुंचा मॉनसून, भारी बारिश से एक की मौत

0
दक्षिण तटों पर पहुंचा मॉनसून, भारी बारिश से एक की मौत
Monsoon hits south coast in kerala, heavy rains claim one
Monsoon hits south coast in kerala, heavy rains claim one
Monsoon hits south coast in kerala, heavy rains claim one

तिरुवनंतपुरम। मॉनसून ने बुधवार को केरल और लक्षद्वीप के तटों पर दस्तक दे दी, जिसके चलते राज्यभर में भारी बारिश हो रही है। वहीं बारिश से हुये भूस्खलन से इदुक्की जिले में एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र प्रमुख के संतोष ने बताया कि मॉनसून ने बुधवार को केरल और लक्षद्वीप के तटों पर दस्तक दे दी हैं।

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि मॉनसून 9 जून को केरल तट पर दस्तक देगा लेकिन यह एक दिन पूर्व ही पहुंच गया जिसके चलते सोमवार रात से ही केरल के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है।

पुलिस के अनुसार वजवहारा में भारी बारिश से इडुक्की जिले की एसएफआइ इकाई के पूर्व अध्यक्ष जोबी जॉन के घर पर मिट्टी और चट्टान गिरी जिसमें उसकी मौत हो गई और उसकी मां गंभीर रूप से घायल है। वहीं पिता बाल-बाल बच गए और मां की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उन्हें कोच्चि के अस्पताल ले जाया गया है।

प्रशासन ने लोगों को रात में और पहाड़ों के किनारे सफर न करने की सलाह दी है। कई स्थानों पर प्रशासन ने भारी बारिश के चलते पहाड़ों में पर्यटकों की आवाजाही पर आंशिक रोक लगाई है।